DRDO ने विकसित की स्वदेशी Carbine, एक Minute में करेगी 700 Round Fire | वनइंडिया हिंदी

2020-12-27 2



Last week, the Defence Research and Development Organisation (DRDO) said that a Carbine, jointly developed by its Pune-based facility and the Ordnance Factory Board (OFB), had completed its final phase of user trials by the Army and was ready for induction.

DRDO ने सेना के लिए देसी कार्बाइन का फाइनल ट्रायल किया. अंग्रेजी की वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक खबर में बताया है कि पिछले हफ्ते रक्षा DRDO कहा कि कार्बाइन विकसित की गई है. सेना द्वारा परीक्षणों के अंतिम चरण को भी पूरा कर लिया गया और ये उपयोग के लिए तैयार है. ये ट्रायल पूरी तरह सफल रहा. इस कार्बाइन को DRDO की पुणे लैब और कानपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने मिलकर बनाया है। ये कार्बाइन मौजूदा समय में सेना द्वारा इस्तेमाल हो रही 9 एमएम कार्बाइन की जगह लेगी.

#IndianArmy #Carbine #DRDO #OneindiaHindi

Videos similaires